मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रघुनाथपुर पछुपारा गांव में रास्ते और भूमिधारी को लेकर दो पक्षों में चल रहे पुराने मामले को शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव और सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने मौके पर राजस्व टीम द्वारा पैमाईश कराते हुए आपसी सहमति से विवाद का निपटारा कराया।
रघुनाथपुर पछुपारा गांव के रामविलास और रामजपित के बीच रास्ता कायम करने के लिए तहसील दिवस और थाना दिवस पर वर्षों से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जा रहा था। रामविलास की भूमिधरी पर विपक्षी राम जपित, राकेश आदि जबरदस्ती रास्ता क़ायम करना चाहते थे जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। शिकायती प्रार्थना पत्र की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने मौके पर जाकर विवाद सुलझाते हुए समझौता कराया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी