ग्रामीणों के आक्रोश पर जांच छोड़कर भागे अधिकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत पर जांच करने पहुंचे जांच अधिकारी, ग्रामीणों के आक्रोश पर जांच छोड़ कर भागे।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के रतुआपार ग्राम सभा में विकास कार्यों में बड़ी संख्या में अनियमितता की शिकायत थी जिसको लेकर किरण देवी द्वारा जन सूचना के अधिकार के तहत गांव में कराए गए 5 कार्यों में गबन का आरोप लगाते हुए सूचना मांगी गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह द्वारा एडीओ आरपी राम को जांच अधिकारी नियुक्त कर विकास कार्यों की जांच करने भेजें।
जांच अधिकारी द्वारा गांव में पहुंचकर आरोप लगाए गए कार्यों की जांच कर रहे थे कि इसी बीच कुछ मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गए। मीडिया कर्मियों के सामने ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में विकास के कार्यों में अनियमितता और शिकायत करते देख जांच अधिकारी वहां से निकल लिये।
जांच अधिकारी आर पी राम से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जन सूचना के तहत शिकायत को देखते हुए गांव में चार पांच बिंदुओं पर जांच की गई जिसमें मौके पर जिन कार्यों में शिकायत बताई गई है वह कार्य मौके पर पाया गया है मगर कार्य मानक के अनुरूप हुआ है या नहीं इसके लिए शासन को रिपोर्ट भेजकर इंजीनियर द्वारा उसकी गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कई इंडिया मार्का हैंडपंप को रिबोर दिखाया गया है जबकि गांव में ऐसे कई हैंडपंप है जो कागजों में पानी दे रहे हैं मगर मौके पर हैंडपंप है ही नहीं है। जो हैंडपंप है भी वह पानी देने की दशा में नहीं है। जांच अधिकारी के रवैया से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही शिकायतकर्ता के पति अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में विकास कार्यों में अनियमितता है अगर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तो काफी बड़े गबन का मामला सामने आएगा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *