सगड़ी आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र शिक्षाक्षेत्र अजमतगढ़ में शनिवार को उस समय अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो गई जब समय देने के बावजूद खंडशिक्षाधिकारी अजमतगढ़ कुलदीप नारायण सिंह अपने कार्यालय से नदारद हो गये। जिस पर आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की, खंडशिक्षाधिकारी के कार्यशैली की निंदा की तथा उनके कार्यालय पर ताला जड़कर विरोध प्रकट किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय अजमतगढ़ पर आनलाइन हाजिरी के विरोध को लेकर विविध शिक्षक संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाया, संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने बीईओ से मिलकर उन्हे अवगत कराया कि शनिवार को दिन में दो बजे के बाद समस्त शिक्षक मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपेंगे जिस पर खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी सहमति दे दी। शनिवार को दिन में दो बजे के बाद जब समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी शिक्षकों के साथ बीईओ को ज्ञापन देने पहुंचे तो वह अपने कार्यालय पर नदारद मिले। जिस पर शिक्षकों को आक्रोश भड़क उठा, शिक्षक पदाधिकारियों ने मिलकर बीआरसी कार्यालय पर सांकेतिक रूप से ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की तथा खंडशिक्षाधिकारी के व्यवहार को शिक्षक संगठनों का अपमान बताया। कार्यालय में उपलब्ध कर्मचारी को पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। शिक्षा महानिदेशक के निर्देश कि प्रतिदिन पांच विद्यालय अधिकारियों द्वारा चेक करके आनलाइन हाजिरी करवाने के निर्देश के बावजूद बीईओ का न मिलना चर्चा का विषय बना हुआ। गौर तलब है कि बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव पाठक अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर उचित पठन-पाठन का निर्देश दिये व विद्यालयों पर जाकर आनलाइन हाजिरी न करने के कारणों को जाना तथा शिक्षकों से बातचीत की। बीएसए के क्षेत्र में होने व बीईओ के न होने से चर्चा का बाजार गर्म रहा। शिक्षक संगठनों ने अपने ज्ञापन में आनलाइन हाजिरी का पूर्ण बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से जितेंद्र राय, प्रमोद सिंह, तेज प्रताप राय, राजमणि प्रसाद शर्मा, यशवंत, प्रद्युम्न राय, धर्मेंद्र कुमार, सतीश सिंह पटेल, नीतू भारती, प्रियंका, कमलनयन, अंशु राय, धनन्जय मिश्रा, आनंद वर्धन मिश्रा, रामप्रताप चौहान, उमेश यादव, ऋषिदेव प्रजापति, सुरेश चौहान, सुरेश सिंह, अभिनव राय, प्रदीप कुमार पांडेय, अवधेश यादव, शुभम, ममता चौहान, संगीता कुमारी, निधी श्रीवास्तव, हुमा परवीन, राजलक्ष्मी, अलका, सुमेधा, दिनेश कुमार, योगेंद्र पाल, संजीव चतुर्वेदी, दिलीप राय, नरसिंह चौधरी,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप तिवारी