ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने ली शपथ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ पल्हनी इकाई के पदाधिकारियों को गुरुवार को पल्हनी ब्लाक सभागार में शपथ दिलाई गई। ब्लॉक प्रमुख प्रमोद कुमार यादव अध्यक्षता में आयोजित समारोह में खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
सहायक विकास पंचायत अधिकारी उमाकांत पाठक ने शपथ ग्रहण कराया। ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, ब्लॉक मंत्री बाबूराम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा, अभय चौहान, इरशाद ने शपथ के बाद कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। कर्मचारियों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव ने बसाया की आप लोगों का कार्य सराहनीय है। इसी तरह अपने ब्लॉक का नाम रोशन करने के साथ जिले का नाम रोशन करते रहिए। आपके साथ कोई भी दिक्कत हो, तो हमको बताइए। अपने स्तर की शिकायत का हम निस्तारण करेंगे। समारोह में संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव, जिला महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, अनिल मौर्य, जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी, संजय कुमार, महेश कुमार यादव, उमेश यादव, संजय कुमार, बृजेश यादव, वीरेंद्र कुमार, रामाश्रय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सीमा मौर्य, परवीन बानो आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *