तहसील दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा तहसील मेंहनगर में संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
मेंहनगर तहसील पर कुल 64 मामले आये, जिसमे से 3 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 61 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 37, पुलिस के 20, विकास के 3 एवं अन्य के 4 मामले शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.इंद्र नारायण तिवारी, एसडीएम मेंहनगर संत राजन, तहसीलदार मेंहनगर, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीपीआरओ, पीओ डूडा आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने शनिवार को सदर तहसील में समस्याओं को सुना। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं उसके निस्तारण की भी जानकारी ली। अधिकारियों के समक्ष कुल 89 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें राजस्व के 68, विकास के 3, पुलिस के 15 तथा अन्य विभागों से संबंधित 3 मामले सम्मिलित थे। मौके पर अधिकारियों द्वारा मात्र 9 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 26 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गये। इसमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस तहसील दिवस में राजस्व विभाग से 14, पुलिस विभाग 6, विकास से संबंधित 2, विद्युत विभाग से संबंधित 2, नगर पंचायत से एक और जल निगम से संबंधित एक मामले समेत कुल 26 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अरुण वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज शाही, सप्लाई इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे, एडीओ सहकारिता राजकुमार बत्रा, एडीओ एजी प्रदीप यादव, एसडीओ विद्युत गुलाब चंद देवगांव, जेई नवीन वर्मा, राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, चंद्रमणि यादव आदि उपस्थित रहे।
बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कुल 78 प्रार्थना पत्र पड़े। राजस्व के 45 विकास खण्ड के 10 पुलिस विभाग के 19 अन्य 4 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 5 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार, तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीदार रंजीत सिंह, श्रीराम सिंह, जितेन्द्र सिंह, द्वारिका तिवारी, सोमनाथ, विनोद कुमार, डॉ.अलेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *