आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को जनपद के सभी तहसील प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ितों की फरियाद सुनी और कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया तो शेष को संबंधित को निस्तारित करने हेतु सौंपा।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित 25, पुलिस से संबंधित 6, विकास, नगर पंचायत से संबंधित एक-एक तथा एक अन्य मामला समेत कुल 34 मामले प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष को शीघ्र निस्तारित किए जाने के लिए उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को हस्तांतरित कर दिया गया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, तहसीलदार नवीन वर्मा, सप्लाई स्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, सीडीपीओ रामनिवास सिंह, एडीओ कोआपरेटिव राजकुमार बत्रा व सौरभ कुमार, एडीएजी प्रदीप यादव, राहुल सिंह सहित तमाम विभागों के कर्मचारी अधिकारी तथा सर्किल के थानों के दरोगा व देवगांव कोतवाली के इंस्पेक्टर गजानंद चौबे आदि उपस्थित रहे।
मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम संत रंजन ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान कुल 37 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से मौके पर चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। तीन शिकायती पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर निस्तारण के लिए मौके पर भेजा। शेष 30 शिकायती पत्रों को विभागवार निस्तारण हेतु साैंपा। इस मौके पर तहसीलदार राजू कुमार, नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।