संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अति संवेदनशील संजरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ का शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वीडिओ मिर्जापुर राजन राय को निर्देशित किया कि बूथ पर पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यालय का बाउंड्री वाल जगह-जगह टूटा हुआ है उसको सही करा दें। दीवार पर वॉल पेंटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में शौचालय व पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आदेशित किया कि एक सप्ताह के अंदर जितनी भी कमियां देखी जा रही हैं सब पूर्ण हो जानी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। वहां उपस्थित लोगों से मुख्य विकास अधिकारी ने वार्ता करते हुए कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का प्रयोग करें, किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। किसी व्यक्ति के लुभावने वादे में नहीं आना है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा पैसे की लालच या किसी प्रकार की डर पैदा करने की बात कही जा रही हो तो तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। इस अवसर पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पापांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी रवि गुप्ता, मधुकर पाठक, विनीत सिंह, राकेश यादव, संजय कुमार यादव, कृष्ण मुरारी यादव, रामविलास सोनकर, परविंद मौर्या, शैलेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव