गोविन्द साहब मेला की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल के ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेला गोविंद साहब की तैयारियों को लेकर सोमवार देर शाम निरीक्षण भवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीडीओ आनंद शुक्ला एवं एसपी अभिजीत आर. शंकर ने जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि मेला शुरू होने से पहले 25 नवंबर तक हर हाल में सभी कार्य पूरे हों। आगामी 29 नवंबर से शुरू हो रहा यह मेला पूर्वांचल की आस्था और परंपरा का प्रतीक माना जाता है, जिसके चलते प्रशासनिक तैयारियां पूरी ताकत से जारी हैं।
सीडीओ ने साफ कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह हर विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मनोरंजन संसाधनों पर इस बार विशेष छूट दी जाएगी और मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए 50 पुरुष और 20 महिला अस्थाई शौचालयों के निर्माण का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वच्छ पेयजल और अतिरिक्त सुलभ शौचालय व्यवस्था की तैयारी तेज करने को कहा गया।
उन्होंने बताया कि मेले में व्यापारियों को अनुमति देने के लिए 25 नवंबर से एकल विंडो सिस्टम लागू होगा, जिससे सभी मेला व्यवसायियों को आवश्यक परमिशन आसान और पारदर्शी तरीके से मिलेगी। सरोवर पर स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए गोताखोर व नाविकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
इनसेट—
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

अतरौलिया (आजमगढ़)। अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि मेले की सुरक्षा अभेद्य होगी। मेला क्षेत्र को दो जोन और सात सेक्टर में विभाजित कर दो सीओ और सात थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। छह पुलिस चौकियां स्थापित होंगी। स्नान पर्व वाले दिन भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की लूटखसोट, अभद्रता, पॉकेटमारी या अवैध वसूली पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
इनसेट—
पार्किंग शुल्क होगा निर्धारित

अतरौलिया (आजमगढ़)। गत वर्ष पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने इस बार पार्किंग रेट्स सार्वजनिक रूप से चस्पा करने का आदेश दिया है। निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट—
अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

अतरौलिया (आजमगढ़)। बैठक के बाद सीडीओ और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मेला न्यास और जनप्रतिनिधियों ने भी समय पर तैयारियां पूर्ण करने का भरोसा दिया। पूर्वांचल की पहचान बन चुके इस ऐतिहासिक मेले को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति पूरी सतर्कता और उत्साह के साथ जुटी है। श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए इस बार कई नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *