संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी से बाज़ार में अफरा तफरी मच गयी। अधिकारियों ने दो दुकानों से नमूना लेकर सील किया। अन्य दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये।
सरायमीर कस्बा में खाद्य सुरक्षा प्रभारी राकेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चार सदस्यों की टीम ने सरायमीर के स्टेट बैंक के सामने से स्वाद रेस्टोरेंट पर छापेमारी करके खोया का नमूना लिया। वहीं पुलिस बूथ के निकट से ज़ोया बैकरी से लड्डू व बटर का नमूना लेकर सील किया। इसी दुकान से एक एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति द्वारा केक खाने से फूड प्वाइजन हुआ था जिससे मामला चर्चा में आ गया था। वहीं ठेकमा बाज़ार से खुले में बिक रहे दूध का भी सैम्पल लिया। दो घण्टे अधिकारियों के बाज़ार में रुकने से बाज़ार में अफरा तफरी का माहौल रहा जबकी अन्य दुकानदार अपनी दुकानों को बन्द करके एक दूसरे के संपर्क में रहे। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित कुमार सिंह, संजय सिंह, सहायक अनिल कुमार व कीर्ति आनन्द टीम के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव