वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें अधिकारी-नोडल अधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण एवं जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत मंगलवार को मण्डलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनिल कुमार सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा कार्यक्रम स्थल ग्राम केरमा, विकास खंड सठियांव में तैयारियों को दिए जा रहे अंतिम रूप का निरीक्षण किया गया।

मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण स्थल, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक मंच, हेलीपैड, पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को तैयारियों को पूर्ण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कराने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी वाहन गलत दिशा में पार्किंग नही होना चाहिए। पार्किंग स्थल पर प्रॉपर ढ़ाल बनाने के निर्देश दिए गये। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल तक आने वाले रास्ते पर आवश्यकतानुसार जगह-जगह वाहनों/जन सामान्य के लिए साइनेज लगाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उनके द्वारा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों को प्रॉपर तरीके से संपूर्ण व्यवस्था को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसभा में आने वाले जन सामान्य के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना एवं सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *