थाना समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां सिर्फ 4 मामलों का निस्तारण किया गया।
शनिवार को अतरौलिया थाने पर समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर में किया गया। इस अवसर पर सुबह से फरियादियों की लंबी कतार लगी रही जहां फरियादियों को बैठने तथा पीने का शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर राजस्व संबंधित कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसका तहसीलदार ने अवलोकन किया और मौके पर 4 मामलों का निस्तारण किया। यह सभी प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित प्राप्त हुए जिसमें 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष 10 मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल को अग्रेषित किया गया और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मौजूद रहे।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सरायमीर पर कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 10 राजस्व से संबंधित दो पुलिस से संबंधित प्रार्थना पत्र पड़े। समाधान दिवस पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने सभी फरियादियों से बारी बारी से प्रार्थना पत्र लेकर निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से वार्ता कर निस्तारण करने का आदेश दिया। पुलिस से संबंधित दो मामले का निस्तारण करने के लिए थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय को निर्देशित किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक हरेंद्र कुमार, रामू राम, धर्मजीत तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी ,संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में समाधान दिवस के दिन सीओ सगड़ी महेन्द्र नाथ शुक्ला नायब तहसीलदार सगड़ी रामजीत यादव व थाना प्रभारी कमलकान्त वर्मा ने राजस्व कर्मचारिओं की उपस्थिति में जनसुनवाई की। इस अवसर पर कुल 24 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गयी जिसमें राजस्व से संबंधित 22 मामले और पुलिस प्रशासन जुड़े कुल 2 मामले निस्तारण के लिए आये। जनसुनवाई करते हुए राजस्व से जुड़े मामले का निस्तारण के लिए उपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को 3-4 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन से जुड़े 2 मामलों के निस्तारण के लिए हल्का दरोगा व सिपाही को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *