आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद के तहसीलों में अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनी और समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
इसी क्रम मंे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर कुल 93 मामले आये, जिसमें से 14 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 79 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार लालगंज शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल आदि उपस्थित रहे।
मेहनगर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मात्र दो शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। उन्होंने तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर जाएं व समय से निस्तारण करें। वहीं पूर्व में अवशेष शिकायती पत्रों को देख लें कि निस्तारण हुआ की नहीं। यदि अवशेष हो तो समय से निपटारा करंे। अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी। इस मौके पर तहसीलदार राजू कुमार, नायक तहसीलदार मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक रणधीर कुमार, सीडीपीओ निरुपमा वर्मा आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/धीरज तिवारी