आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद की सभी तहसीलों में अधिकारियों ने वादकारियों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। कुछ मामलों में संबंधित को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा तहसील मार्टिनगंज में संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता के समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील के मीटिंग हाल में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान 65 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस में तहसील स्तरीय विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 9 मामले, पुलिस विभाग से संबंधित 3, विद्युत विभाग से संबंधित एक, खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित एक, नगर पंचायत से संबंधित 2, विकास विभाग से संबंधित 2 समेत कुल 19 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इसमें दो आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित विभाग के उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए इसके शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव, प्रभारी एडीओ पंचायत ओपी सिंह, लेखपाल अशोक यादव, सौरभ उपाध्याय, जागृति पांडेय, अजय यादव, विभा पांडेय, आशा खरे, अजीत सिंह सहित अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।