सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उदासीन हैं अधिकारी: सत्यदेव सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री और जिला पदाधिकारी की संयुक्त बैठक भोला सिंह सभागार शिक्षक सदन ब्रह्मस्थान में हुई। बैठक में लखनऊ से पधारे उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्यदेव सिंह का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने कहा कि आजमगढ़ के अधिकारी सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उदासीन है। लगभग एक वर्ष पूर्व का 2006 से लेकर 2015 तक के सेवानिवृत्त शिक्षक की नॉशनल वेतन वृद्धि के आधार पर पेंशन संशोधित करने का शासनादेश जारी किया गया है लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति जनपद के अधिकारी पेंशन संशोधन में अनावश्यक हीलाहवाली करके विलंब कर रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक संशोधन की आस लगाए ही मृत्यु हो जा रही है। उन्होंने कहा कि वृद्ध पेंशनरों के लिए उपरोक्त रवैया ठीक नहीं है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सेवानिवृत्त शिक्षक की समस्याएं निस्तारित नहीं की जाती हैं तो सेवानिवृत्त शिक्षक संघ अधिकारियों के यहां आंदोलन हेतु बाध्य होगा। अंत में सेवानिवृत्त शिक्षक संघ जिला मंत्री श्याम प्यारे यादव की मृत्यु के उपरांत मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी।
बैठक में श्रीराम सिंह, राजमंगल यादव, बृजबिहारी सिंह, नरसिंह यादव उदयराज राय, फौजदार राम, साधुराम यादव, दीना नाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, रामबदन मौर्य, महाबीर राम आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता श्रीराम सिंह एवं राजमंगल यादव ने किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *