आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) विशाल भारद्वाज ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्व प्रसारित आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए मतदेय स्थलों पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह 9454417592, को प्रभारी अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र 9454457357, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह 9453004103, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी ज्ञान प्रकाश वर्मा 9415662983, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल 9451182858, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास शशांक सिंह 9582290342, प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ 9450426528, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतें तथा प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी एसके दर्वे 9450786907, को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार