पुलिस लाइन की गैलरी में मिलेंगे 26 जनपदों के ओडीओपी प्रोडक्ट

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान के अंतर्गत गैलरी का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया। इसमें 26 जनपदों के ओडीओपी प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। गैलरी का कार्य अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त एसएस रावत के सहयोग से कारीगर लालमन व अबुशाद द्वारा पूर्ण कराया गया। गैलरी मेें आजमगढ़ की काली मिट्टी के बर्तन व रेशमी साड़ी, अलीगढ़ के ताले, भदोही के कालीन बुलन्दशहर की सिरामिक, एटा की घंटी, हमीरपुर की जूती, जौनपुर की उनी दरी
कुशीनगर का केला रेशा उत्पाद, पीलीभीत की बांसुरी, संतकबीर नगर का टेक्सटाइल, गोरखपुर का टेरा कोटा, कलश, बिजनौर का कास्ट कला तथा बनारसी साड़ी आदि उपलब्ध होंगे। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद की काली मिट्टी के बर्तन व मुबारकपुर की रेशमी साड़ी को दर्जा दिया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *