आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिव्यांग की भूमि को जबरन कब्जा किए जाने के मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
सौंपे गए शिकायती पत्र में पीड़ित गंभीरपुर थानांतर्गत सिरवां गांव निवासी बलधारी पुत्र लुल्लुर का आरोप है कि गांव में ही उसकी भूमि है। इसी जमीन के बगल में चकरोड है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही एक भू-माफिया ने हमारे दिव्यांगता का लाभ उठाते हुए हमारी जमीन पर ईंट आदि गिरवाकर बाउंण्ड्री कराकर जबरन कब्जा करना चाह रहे है। आपत्ति करने पर हौसला बुलंद दबंगों ने पीड़ित समेत मेरे भाई चन्द्रधारी, सीता पत्नी बलधारी राजवती पत्नी चन्द्रधारी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन आज भी दबंग खुलेआम गांव में घूम रहे है और लगातार देख लेने की धमकी दे रहे है। जिससे पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियो ंसे न्याय की गुहार लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार