अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकाश मिशन जीयनपुर पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाई गयी। वही स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जीयनपुर पर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा डायरेक्टर संजय राजभर व केंद्र प्रबंधक बाबू लाल पासवान ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत व कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का आयोजन जनकल्याण सेवा समिति जीयनपुर, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर संचालक संजय राजभर, प्रबंधक बाबूलाल पासवान, दुर्गावती सिंह, रूकम, पल्लवी सिंह, विशाल रावत सभासद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान