आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिशन के सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी शिवधन प्रसाद द्वारा दिलायी गयी।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि अजय यादव सदस्य बार कौसिल आफ उत्तर प्रदेश, अरूण कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सिहं सदस्य बार कौसिल आफ उत्तर प्रदेश, आरिफ रज्जाक सदस्य अनुशासन समिति बार कौसिल आफ उत्तर प्रदेश सदस्यता के गरिमा मयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जनपद के समस्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष, मंत्री व सभी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को शुभकामना संदेश दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, डा. मनीष त्रिपाठी, व ब्लाक प्रमुख बिलरीयागंज रमेश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार