नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को दिलायी गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को अधिवक्ता कक्ष में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष सूर्यभान गिरी व कमेटी के सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों मितई यादव अध्यक्ष, चन्द्रेश राम मंत्री, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, मो.आजम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेन्द्र राय दीपू व रवि प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, मोहनलाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश, विनोद, हरिश्चंद सहमंत्री, ओमकारनाथ, रामसमुझ, हंसराज, जितेंद्र, रामप्रकाश, संपूर्णानंद वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी व कृष्ण बिहारी, धीरेंद्र कुमार, अजय प्रताप, हसन अब्बास, अरविंद कुमार व रामनरेश सदस्य कार्य समिति को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने सम्बोधन में विधायक आलमबदी आजमी ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। जब भी कोई व्यक्ति पीड़ित होता है न्याय पाने के उम्मीद में सबसे पहले अधिवक्ता के पास जाता है। अधिवक्ता हर संभव प्रयास कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करता है। विशिष्ट अतिथि वसीम अहमद ने कहा कि अधिवक्ता देश को आजाद कराने से लेकर देश बनाने तक अग्रणी भूमिका में रहा है। रणविजय उर्फ मनोज राय एडवोकेट ने कहा कि वादकारियों के हित को सर्वाेपरि मानकर न्याय दिलाना बार और बेंच का दायित्व है। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता, तहसीलदार केशव प्रसाद, खलीकुज्जमा, रामाश्रय चतुर्वेदी, कमलेश यादव, रामचेत आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष मितई यादव व मंत्री चन्द्रेश राम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *