निर्वाचित सदस्यों को दिलायी गयी पद एवं गोपनीयता की शपथ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन आजमगढ़ में नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सिधारी स्थित एक होटल सभागार में किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीराम सरोज, मुख्य अतिथि अपर आयुक्त ग्रेड-2 (अपील) आजमगढ़ मौजूद रहे।
उमाशंकर वरिष्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेन्द्र श्रीवास्तव एवं महामंत्री उमेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयगोबिन्द सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक राम, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सहमंत्री अनूप कुमार विश्वकर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, रमेश राम, राम प्रताप राय, आलोक रंजन, रामनाथ यादव, पदेन कार्यकारिणी सदस्य सन्तोष कुमार मिश्र, एल्डर कमेटी ज्ञानचन्द्र यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि को एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *