नर्सिंग की छात्राओं को दिलाई गई शपथ

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बृहस्पतिवार को बीएचएस कॉलेज आफ नर्सिंग गोविंदपुर अतरौलिया द्वारा नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राआंे ( एएनएम और जेएनएम) को शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात उन्हें सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष लोकसभा प्रत्याशी लालगंज नीलम सोनकर रही विशिष्ट अतिथि के मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंद्र नारायण तिवारी तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर रमाशंकर सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की बच्चियों द्वारा गणेश वंदना तथा सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.इंद्र नारायण तिवारी द्वारा एएनएम, जेएनएम की छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
शपथ के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नर्सिंग कॉलेज में शत प्रतिशत सहभागिता देने वाली एएनएम छात्र विभा व प्रतिभा, बेस्ट नर्सिंग ड्यूटी एएनएम सविता जेएनएम अर्चना, बेस्ट इंटरनल एग्जाम एएनएम सविता वर्मा, पूजा, अंजलि, अंतिमा तथा बेस्ट अनुशासन में एएनएम सविता यादव जेएनएम बेबी को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि जिस तरह से जयनाथ सिंह ने जनपद से दूर इस गांव की मिट्टी में बच्चों के भविष्य को निखारने का काम किया है वह बहुत ही काबिले तारीफ है। नर्सिंग के रूप में छात्रों ने अपने भविष्य को संवारने का जो बीड़ा उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। सीएमओ डा.इंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि जनपद के आखिरी छोर पर जयनाथ सिंह ने जिस तरह शिक्षा की नींव रखी है वह काफी सराहनीय है। आज यहां नर्सिंग की छात्राओं को अपने कैरियर के साथ ही लोगों के आशीर्वाद प्राप्त होने का एक सुनहरा अवसर है। नर्सिंग कॉलेज की सीईओ डॉ.वर्तिका सिंह तथा विद्यालय के चेयरमैन जयनाथ सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विजय बहादुर पाठक, प्रमुख संतोष यादव, फूलचंद यादव, आनंद तिवारी, राकेश सिंह पालीवाल, रामचंद्र जायसवाल, रमेश सिंह रामू, गणेश दत्त दुबे आदि उपस्थित रहे। संचालन अभय तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *