ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजाद नर्सिंग कॉलेज भरथीपुर सरैया पल्हना में शपथ ग्रहण समारोह एवं फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि संगीता आजाद मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सांसद लालगंज तथा आजाद अरिमर्दन चेयरमैन व पूर्व विधायक लालगंज नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्या माधुरी मौर्य, पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य राम सूरत कनौजिया, डी फार्मा प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
प्राचार्य माधुरी मौर्या द्वारा छात्राओं को निःस्वार्थ जीवन में समाज सेवा करने की प्रेरणा दी गयी एवं शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि लालगंज सांसद संगीता आजाद ने कहा कि छात्राएं यहां से प्रशिक्षण लेकर हमें आशा है कि समाज में निःस्वार्थ भाव से सेवा करेंगी एवं समर्पित रहेंगी। ऐसा कार्य करें जिससे कालेज का भी नाम ऊंचा हो। प्रबंधक पूर्व विधायक लालगंज आज़ाद अरिमर्दन ने फ्रेशर पार्टी एवं शपथ ग्रहण के अवसर पर बोलते हुए छात्राओं के भविष्य की शुभकामनाओं के साथ अपने समस्त स्टाफ को भी शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट-एमके राय