मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त हंसराज व कमलेश कुमार अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त ओपी आर्य, अपर निदेशक अभियोजन एसके चौधरी, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण संजय तिवारी, उप निदेशक समाज कल्याण आरके चौरसिया, उप निदेशक, मत्स्य एसके वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में निर्वाचन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी।
इसी क्रम में जीजीआईसी आजमगढ़, सर्वोदय स्कूल, एसएनआरडी स्कूल के छात्र, छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी। मास्टर ट्रेनर इं.कुलभूषण सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर, डीआईओ एनआईसी चन्दन यादव, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीयम तदाता दिवस के अवसर पर अखिलेश कुमार द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय ब्लॉक परिसर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एडीओ पंचायत असविंद यादव के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मचारियों व उपस्थित स्थानीय लोगों को मतदाता दिवस के रूप में मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को एडीओ पंचायत असविंद यादव ने शपथ दिलाई।
लालगंज संवाददाता के अनुसार श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तथा शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज के पत्र के अनुपालन में महाविद्यालय प्रांगण में मतदाता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ऋषिकेश सिंह ने मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर प्रो.शीला मिश्रा, आशीष कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, अतुल कुमार यादव, अखिलेश, संगीता वर्मा, दीपमाला मिश्रा, दुर्गावती सिंह, लक्ष्मी, बंदना विश्वकर्मा, सुष्मिता सिंह, सीमा, अनंत यादव, शुभम गिरी, दिलीप, अशोक सिंह, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *