आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर तिराहे पर टीसू इलेक्ट्रानिक्स के नए शोरूम ओ-जनरल एयर कंडीशनर्स द एक्सट्रीम मशीन के जनरल शोरूम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स व मार्केटिग निर्देशक केसी पूवैया ने फीता व केक काटकर किया। कहा कि 20 वर्षाे से भारत में संचालित ओ-जनरल कंपनी के उपकरणों का कोई मुकाबला नहीं हैं। इस शोरूम के खुलने से जिले के लोगों को भी ओ-जनरल की सभी रेंज उपलब्ध रहेंगे। ओ-जनरल के एजीएम आलोक पाण्डेय ने कहा कि लोगों को ओ-जनरल के उपकरणों को इस्तेमाल करके उसकी विशेषताओं को जानना चाहिए। टीसू इलेक्ट्रानिक्स के प्रोपराइटर साकेत बरनवाल ने कहा कि ओ-जनरल की एसी कूलिंग के मामले में विश्वसनीय के साथ-साथ अद्वितीय है। इसी शोरूम के बगल में रसोई उपकरणों और आकर्षक डिजाइनर सामानों के शोरूम फैबर का शुभारम्भ डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। राम सिंह गुड्डू, राजीव श्रीवास्तव, रज्जन बरनवाल, रचित, सुनील बरनवाल उर्फ पप्पू, अभिनव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार