तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवा विकासखंड के तरवा और परमानपुर बाजार में अवैध रूप से नर्सिंग होम, सोनोग्राफी सेंटर, और पैथोलॉजी केंद्र का संचालन बड़े धड़ल्ले से हो रहा है और अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।
तरवां विकासखण्ड के तरंवा बाजार व परमानपुर बाजार में अबैध नर्सिंग होग सोनोग्राफी सेन्टर व पैथालोजी सेन्टर की भरमार है। जांच के नाम पर अधिकारियों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उन्हीं के ढीली रवैया से इन सब का संचालन बड़े जोरों से हो रहा है। आज भी सही तरीके से जांच किया जाए तो कोई हॉस्पिटल, सोनोग्राफी सेंटर और पैथोलॉजी सेंटर सीज होने के कगार पर है लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से आज भी इनका संचालन बड़े धड़ल्ले से किया जा रहा है। एक कहावत चरितार्थ हो रही है नीम हकीम खतरे जान। जब इस प्रकरण पर एडिशनल सीएमओ लालगंज से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि यह जांच कब तक होती है या ऐसे ही बेधड़क संचालित होती रहेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र ने भी बताया कि बहुत जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-दीपक सिंह