रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया नर्सेज दिवस

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्रिश्चियन हास्पिटल सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अन्तराष्ट्रीय नर्सेस दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक डा. अशोक सिंह थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फ्लोरंेस नाईटेंगल के चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प आर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्य अतिथि डा. अशोक सिंह ने संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रही सम्पुर्ण नर्सेस को सम्बोधित करते हुये यह बताया कि नर्सेस सेवा देश की सर्वाेत्तम सेवा है। जिस प्रकार की सेवा फ्लोरंेन्स नाईटेंगल ने समाज को दी थी और कहती थी कि नर्स किसी भी मरीज के साथ भेदभाव नही करती। नर्स के लिए हर मरीज खास होता है। उसी प्रकार की सेवा की अपेक्षा समाज आपसे रखता है। तत्पश्चात सेवा भाव से कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने वाली मिशन अस्पताल में 35 वर्षाे से कार्य कर रही नर्स सलोनी नाग नर्सेस सम्मान से नवाजा गया। सलोनी नाग ने कहा कि इस दौरान उन्हे कई चुनौतिया का सामना करना पड़ता है। नर्स की कार्य जोखिम भरा होता है। कार्यक्रम के दौरान नर्सेस-डे पर छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, पेन्टींग, माडल कम्पटीशन, गाना, डान्स व प्रातियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष बीना सिंह मिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य अवनी, डा. अजीत पाण्डेय, श्रीराम यादव, प्रतिभा यादव, डा. आमीर, डा. सुदर्शन शर्मा, संदीप मौर्या एवं संस्थान के अन्य शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *