सरयू नदी के घटते जलस्तर के साथ घटा दी गई नावों की संख्या

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र में बहने वाली सरयू (घाघरा) नदी का जलस्तर सोमवार की सुबह आठ बजे पांच सेमी बढ़ने के बाद शाम चार बजे चार सेमी कम हो गया। इसी के साथ नावों की संख्या 12 से घटाकर चार कर दी गई है। राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि जहां पानी ज्यादा कम हो गया है वहां नाव का संचालन करने में दिक्कत आ रही थी।
फिलहाल सोमवार को एक बार बढ़ाव और एक बार घटाव से यह तो तय हो गया है कि बाढ़ का संकट अभी भी बना हुआ है। रास्तों पर कीचड़ और फिसलन के कारण आवागमन में परेशानी बढ़ गई है, तो दूसरी ओर देवारा खास राजा ग्राम सभा के बगहवा और झगरहवा में होने वाली कटान बासू का पुरा में भी शुरू हो गई है। झगरहवा में 18 घर नदी की धारा के मुहाने पर आने के कारण पहले ही नोटिस जारी किय जा चुका है। सोमवार को नदी खतरा निशान 71.68 मीटर से 26 सेमी नीचे 71.42 मीटर रिकार्ड किया गया, जबकि रविवार को 27 सेमी नीचे 71.41 मीटर था। इस बीच 42वें दिन भी तीन बैराजों से छोड़े गए 2,25,833 क्यूसेक पानी के कारण बाढ़ का संकट समाप्त नहीं हुआ है। इस प्रकार अब तक 1,16,08,257 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। बीच में 25 जुलाई को पानी नहीं छोड़ा गया था।
दर्जन भर गांवों के रास्ते पर कीचड़ के कारण फिसलन और आसपास जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए 12 नावों का संचालन किया जा रहा था, जिसे घटाकर अब चार कर दिया गया है। चक्की हाजीपुर में दो, बांका में एक व मानिकपुर में एक नाव का संचालन हो रहा है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *