आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ के एनएसएस स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन से प्रारंभ स्वच्छता पखवाड़ा तथा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को एनएसएस प्रभारी के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या नगर आजमगढ़ में साफ सफाई किया गया। साथ ही पौधरोपण कार्य किया गया। अस्पताल परिसर में आयुर्वेदिक पौधों को गमले में लगाया गया। छात्र, छात्राओं ने अस्पताल में मरीजों की सेवा की। तत्पश्चात उन्हें जलपान कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मोनिका अग्रवाल ने छात्र, छात्राओं को आयुर्वेदिक पौधों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, छात्रा साक्षी श्रीवास्तव सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल