आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मां बबूना बालिका पीजी कॉलेज बडगहन आजमगढ़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्रबन्धक ईश्वर चन्द्र राजभर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा.चारु पांडेय एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. छोटेलाल सरोज उपस्थित थे। इसी क्रम में महामाया महाविद्यालय बड़गहन आजमगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्रबन्धक ईश्वर चन्द्र राजभर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा.अश्वनी कुमार मिश्र एवं कार्यक्रम अधिकारी डा.मनराज उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार