मार्टीनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बरदह में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉ.अजीत प्रसाद राय ने किया। मुख्य अतिथि मनोविज्ञान विभाग के डाॉ. सुनील मिश्र और विशिष्ट अतिथि संस्कृत के प्राध्यापक डॉ. दीपक प्रेमी थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अवनीश विश्वकर्मा, डॉ.राजेश यादव सोमी राय एवं शिवशंकर यादव, अश्वनी राय, श्रवण कुमार गौतम ने सहभागिता की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी ने स्वागत वक्तव्य दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.देवेंद्र पांडेय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी