अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अब बस से सफर करने वाली आम जनता को बड़ा झटका लगा है और अब उन्हें सफर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। सरकार का यह फैसला देर रात से प्रभावी हो गया। अभी तक रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी था, लेकिन सोमवार से नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो गया है।
साधारण बस किराए के साथ ही एसी बस से सफर करने वालों को भी काफी झटका लगा है। साधारण बस सेवा के किराया बढ़ोतरी के साथ ही निगम की वातानुकूलित बसों के किराये में भी बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि किराया बढ़ने से अब आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। जहां कम किराए में लोग जनपद तक सफर करते थे उसके लिए अब ज्यादा पैसे देने होंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि इसका सीधा असर गरीबों पर पड़ेगा, क्योंकि रोडवेज बसों में अक्सर गरीब लोग ही सफर करते हैं। बड़े लोग तो अपने स्वयं के वाहन से सफर करते है, ऐसे में सरकार ने गरीबों को एक और बड़ा झटका दिया है। कुछ लोगों ने बताया कि किसी तरह मेहनत मजदूरी कर लोग अपने स्थान तक जाने के लिए रोडवेज बसों का सहारा लेते हैं ऐसे में अब उनकी जेब ढीली होगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज पर बसों का ठहराव कम होता है जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए रोडवेज पर आने वाली बसें एनएच 233 बाईपास मार्ग से निकल जाती है, जो रोडवेज पर नहीं रुकती। ऐसे में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद