आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में राज्यपाल/कुल़ाधिपति के कार्यालय निर्देश के क्रम में दीक्षांत समारोह की तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है। राजभवन से प्राप्त सूचना के क्रम में पूर्व में दीक्षांत समारोह हेतु निर्धारित तिथि 8 अक्टूबर निश्चित थी। कतिपय कारणो से उक्त निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व यानी आगामी 7 अक्टूबर को कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय सारणी से अर्थात सुबह 10 बजे से समाप्त होने तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। राजभवन द्वारा दीक्षांत समारोह में आंशिक परिवर्तन की पुष्टि कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार द्वारा भी की गई है।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन से कुलपति कार्यालय में पहुंचे ई-मेल के क्रम में इस संशोधित तिथि 8 अक्टूबर की जगह 7 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ। कुलपति कार्यालय से प्राप्त सूचना के क्रम में दीक्षांत समारोह की तिथि में आंशिक परिवर्तन राजभवन द्वारा किया गया है। दीक्षांत समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न समितियों की लगातार बैठके हो रही हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार