आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्कूल जाने वाली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान सेनेट्री नैपकिन के लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट स्कूलों में निःशुल्क मशीन उपलब्ध कराएगी। इससे न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने ज़िले की प्रतिष्ठित गाइनो डॉ.विपिन यादव के नेतृत्व में शहर से सटे प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगाया। इसके साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कुल 50 मशीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे करीब 5000 छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। पूजा सिंह ने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि यह मशीन बिना क्वाइन के छत्राओं को पैड उपलब्ध करायेगा। मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित गाइनों डॉ.विपिन यादव ने कहा कि इस मुहिम से स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को निःशुल्क सुविधा देना है। जिससे की उनको विषम परिस्थितियों में भी इसका लाभ मिल सके। हुनर संस्थान के सचिव सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि जहां स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है। हमारा पूरा प्रयास है कि जनपद की सभी मातृ शक्ति स्वस्थ्य रहे जिसको ध्यान में तरखते हुए यह मुहिम चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार