अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण स्कूलों की उन्नति के लिए काम करने वाली संस्था अहया मकातिब लगातार जनता को विद्यालय के महत्व एवं शिक्षा की उपयोगिता के प्रति जागृत करने का कार्य कर रही है। मदरसा अंजुमन इस्लामिया बैरीडीह के बच्चों के साथ गांव में शैक्षिक जागरूकता रैली निकाली गई।
संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. शाहनवाज आलम खान ने बताया कि देश के मुसलमान शिक्षा के हर क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं। चाहे वह शिक्षा प्राप्त करने का क्षेत्र हो या शिक्षा प्रदान करने का क्षेत्र हो। चाहे वह स्कूल संचालन का क्षेत्र हो या स्कूल निर्माण करने का क्षेत्र हो। जिस अल्लाह में वे विश्वास करते हैं, जिस पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का वे अनुसरण करते हैं, तथा जिस पवित्र कुरान को वे अपनी जीवन-संहिता मानते हैं। तो फिर मुसलमान शिक्षा में पीछे कैसे हैं?
इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया और कहा कि हर बच्चे को शिक्षित होना चाहिए और गांव को शिक्षा से सजाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा यदि एक भी बच्चा छूट गया तो सभी को शिक्षित करने का उद्देश्य विफल हो जाएगा। उन्होंने नारा बुलंद किया कि अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल। उन्होंने गांव के हर मोहल्ला और गली में घूमकर लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि कोई भी बच्चा शिक्षा जैसी अनमोल चीज से वंचित नहीं रहना चाहिए।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *