आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरयू नदी बढ़ते-घटते जलस्तर ने देवारा खास राजा के झगरहवा पुरवा में एक बार फिर संकट खड़ा कर दिया है। यहां तीन दिन बाद शुरू हुई कटान के मुहाने पर आए 18 घरों के मुखिया को सगड़ी तहसील प्रशासन ने घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।
उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार, नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, लेखपाल हीरा यादव ने रविवार को कटान के मुहाने पर आए घरों के लोगों को समझाया कि अपने सामानों सहित सुरक्षित स्थान पर चले जाइए। अगर कहीं अन्यत्र जगह न हो, तो आश्रय स्थलों पर रहिए।
कटान के नजदीक रेखा, बहादुर, ज्ञानचंद, रामचंद्र, प्रेमचंद, सरधू, मेधू, राजनाथ, राम प्रसाद, सहादुर, वीरेंद्र, केडी, कृपाल, परसोत्तम, द्वारिका, विश्वनाथ, रामकरन, जितेंद्र सहित 18 लोगों का घर है। वीरेंद्र, केडी, राम प्रसाद, सरधू ने बताया कि हम लोग अपना सामान धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान पर रखना शुरू कर दिए हैं। आगे जैसी स्थिति दिखेगी उसके अनुसार परिवार को भी हटाया जाएगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल