फरार आरोपियों के घर की नोटिस चस्पा

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना पुलिस ने एक मुकदमें में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव महराजगंज गांव निवासी अमित व अमन पुत्रगण अरविंद के घर पर शनिवार को थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवचरन सिंह ने अमित व अमन के घर डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराई व न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। इसी क्रम में उपनिरीक्षक देचरन सिंह ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी करन के घर पर व सार्वजनिक स्थानों पर डुगडुगी पिटवाकर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सरायमीर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किया गया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *