आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कमान अधिकारी ले. कर्नल विवेक सिंह चुण्डावत के निर्देश पर 99 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा कोयलसा पीजी और इंटर कॉलेज के संयुक्त कैंपस में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैडेटों के साइबर जागरूकता के लिए रविवार को साइबर सुरक्षा विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।
साइबर कॉप राहुल सिंह, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल, मुख्य आरक्षी मुकेश भारती, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, आरक्षी कौशिक वर्मा, महिला आरक्षी स्वाति ने आजकल प्रचलित विविध प्रकार के साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनसे बचने के उपाय बताए।
साइबर कॉप राहुल सिंह ने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल का प्रयोग कर रहा हर व्यक्ति साइबर अपराधियों का कभी भी निशाना बन सकता है। वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंकों द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी को अमल में लाना चाहिए। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर साइबर अपराध होने पर तत्काल सूचना दर्ज करें।
ओम प्रकाश जैसवाल ने कहा कि हैकिंग और अन्य धोखाधड़ी से बचने के लिए संचारसाथी डॉट कॉम वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए और बच्चों को ऑनलाइन पैसे वाले गेम से दूर रहना चाहिए।
डीएवी कॉलेज के एएनओ ले.डॉ.पंकज सिंह ने बताया कि कैम्प के तीसरे दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीपुर, कोयलसा से डॉ.उपेन्द्र दुबे और प्रतिमा सिंह ने कैडेटों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को प्रोत्साहित करते हुए हेल्थ और हाइजीन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार