आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर गुरुवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ के माध्यम से सौंपा।
मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि जब तक योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं हो जाती तब तक धरना, संघर्ष जारी रहेगा। मंडल मंत्री शिवानन्द तिवारी ने कहा कि 300 दिनों का उपार्जित अवकाश जब तक नहीं मिलेगा हम संघर्ष करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने कहा कि चिकित्सकीय सुविधा एवं पदोन्नति पर एक वेतन वृद्धि नहीं मिल जाती हम संघर्ष करते रहेंगे।
इस अवसर पर राजीव रंजन सिंह, भान सिंह, सुधीर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अमित सिंह, राजबहादुर सिंह, हरिनारायण सिंह, संतोष सिंह, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल