संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लाक अंतर्गत मनरा गौशाला में जांच करने हेतु नोडल अधिकारी अभिषेक सिंह बुधवार को पहुंचे। उन्होंने गौशाला में पशुओं के लिए रखे चुन्नी चोकर के रखरखाव को जांचा।
नोडल अधिकारी अभिषेक सिंह ने गौशाला में रखे निरीक्षण पंजिका रजिस्टर, टैग रजिस्टर, सहभागिता रजिस्टर की गहनता से जांच की। खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर राजन राय को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में प्लास्टिक की जगह पर बोरे का टाट लगाया जाय। दोपहर में उसको पानी से भिगो दिया जाय। पशुओं के लिए खाली पड़ी जमीन में हरा चारा की बुवाई करने का निर्देश दिया। पशु डॉक्टर सर्वेंद्र कुमार गुप्ता व डॉ. रुस्तम अली को पशुओं का समय-समय पर वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत राकेश कुमार यादव, कृष्ण मुरारी यादव, मानस राय, विनीत सिंह, परविंद मौर्या, प्रमोद कुमार, रेनू भारती, रामविलास सोनकर, विनय यादव, संजय कुमार यादव, संतोष कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव