माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार से पिछले साल अगस्त माह में गायब 9 वर्षीय बालिका का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वैसे तो पुलिस इसकी खोज में कोई कसर नहीं छोड़ रही फिर भी वह बालिका का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
बीते साल 7 अगस्त को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिंनगावा गांव निवासी रामबचन चौरसिया की पुत्री खुशबू उर्फ खुशी अपनी अर्धविक्षिप्त मां के साथ माहुल बाजार आई थी और गायब हो गई। जब शाम को उसकी मां अकेले घर पहुंची तो स्वजनो ने उससे खुशबू के बारे में पूछा पर वह कुछ बता नहीं सकी। उसके बाद बालिका के रामबचन ने अहरौला थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश में जिले के अलावा जौनपुर, मिर्जापुर, बनारस, मऊ, बलिया अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर आदि जिलों की खाक छान रही है फिर भी उसका सुराग नहीं लग पा रहा है। इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह का कहना है कि पुलिस लगी है, तलाश कर रही इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्वीटर के माध्यम से भी गायब बालिका की तलाश की जा रही है। जल्दी ही बालिका का पता चल जायेगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह