बकरीद पर नहीं शुरू होगी कोई नयी परम्परा

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार की शाम बकरीद को लेकर शांति कमेटी की बैठक देवगांव कोतवाली प्रांगण में आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि बकरीद पर किसी प्रकार की नई परंपरा शुरू न करें। गोकशी पर पूरी तरह प्रतिबंध है, अतः इस पर पूर्ण रूप से ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें कि मजबूर होकर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़े। सभी प्रकार के अपराध करने से बचें ताकि जीवन खतरे में न पड़े। गोकशी जैसे अपराध करने वालों पर गांव के लोग खुद रोक लगाने की पहल करें और अगर कहीं गोकशी का मामला संज्ञान में आए तो पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि पर्व आपस में मिलजुल कर मनाया जाना चाहिए। किसी की भावना आहत न होने पाए इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जुमा को सभी मस्जिद के इमाम व जिम्मेदार यह मैसेज लोगों तक पहुंचाएं कि कोई भी गोकशी न होने पाए अन्यथा हम लोग इसकी खुद जानकारी प्रशासन को देंगे। ग्राम प्रधानों से भी उन्होंने पूर्ण सहयोग किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ग्राम प्रधान हर जगह साफ-सफाई का प्रबंध कराएं ताकि पर्व पर किसी को किसी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाए। अवशेष को गड्ढा बनवाकर दफन करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि देवगांव में 119 हिस्ट्री शीटर है जिसमें से अधिकांश गोकशी के मामले में वांछित हैं। 50 प्रतिशत गोकशी वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, इसलिए गोकशी न हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर रुद्राभन पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, सालेहीन प्रधान, काशिफ प्रधान, मोहम्मद शादाब, सलीम प्रधान, अकरम प्रधान, अनीस प्रधान, मोहम्मद कासिम, अशोक प्रजापति, सोहराब प्रधान, रवीन्द्र राय, रियाज अहमद, सोनू तिवारी, अजीत प्रधान, राजकुमार जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष, रियाजुद्दीन, गोरख आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *