पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका बिलरियागंज स्थित बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बाजार में सगड़ी तहसील के खाद्य निरीक्षक गोविंद यादव ने छापेमारी की। बिलरियागंज के कासिमगंज मोहल्ले में इस तरह शटर गिरा जैसे साप्ताहिक बंदी का दिन हो।
खाद्य निरीक्षक इंस्पेक्टर गोविंद यादव से स्थानीय ब्यापार मंडल अध्य्क्ष अमित गुप्ता की मुलाक़ात हो गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यवस्था के तहत मिलावट खोरी की जांच पड़ताल की जा रही है। दुकानों पर शुद्ध सामान नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य प्रभावित हो रहे हैं और इसको देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। सरकार के आदेश का हम लोगों को कड़ाई से पालन कराना है। अगर कोई व्यापारी मिलावटी सामान बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि कोई व्यापारी सही सामान बेच रहा है तो उसको बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा क्योंकि हमारा वसूल है की सत्यता से बैर नहीं और मिलावटखोरों की खैर नहीं। जैसे ही खाद्य निरीक्षक गोविंद यादव ने मार्केट छोड़ा वैसे ही खाद्य विक्रेताओं ने अपनी दुकान खोलकर राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-बबलू राय