रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजी स्कूलों के मंगलवार के स्कूल बंद का कोई असर क्षेत्र में नही रहा। नाम मात्र स्कूलों को छोड़ सभी में पठन पाठन हुआ।
छात्रा श्रेया की मौत के मामले में प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को निजी विद्यालयों ने बंद का आह्वान किया था। क्षेत्र के सहीदवारा में स्थित एक इंटर कालेज को छोड़ सभी में पढ़ाई नियमित तौर पर होती रही। बंद आह्वान को लेकर छात्रांे में उहापोह रहा लेकिन विद्यालय खुले और पढाई हुई।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा