निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में होने वाला ऐतिहासिक भैया दूज मेला सकुशल सम्पन्न हो गया। पूरे नगर में 100 से ज्यादा पंडाल सजे थे और इनमे मूर्तियां स्थापित थी जिनकी तैयारी जहां प्रशासनिक स्तर पर पूजा कमेटियों के साथ शांति समिति की बैठक करके तमाम दिशा निर्देश दिए जा चुके थे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स उपस्थित थी।
कस्बे में कहीं राजमहल तो कहीं लोटस कहीं कृत्रिम कलाकार पंडाल बना था। वहीं धनतेरस से शुरू होने वाले भैया दूज तक चलने वाले इस मेले को दुकानदार भी अपने अपने तरफ से भुनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत रहे। इसके लिए बर्तन से लेकर सोने-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भव्य रूप से सजाई गई थी। पूजा पंडाल समितियों के साथ पहले ही बैठकर कर चुके थे। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य थानों की फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश दत्त त्रिपाठी लगातार मेले में भ्रमण कर थे। क्षेत्राधिकारी सदर अपनी उपस्थिति मेले में बनाए हुए थे। एसडीएम निजामाबाद रवि कुमार मेला क्षेत्र में पूरी रात भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दे रहे थे। इस मेले में 10 किलोमीटर चतुर्दिक क्षेत्र से मेला देखने दर्शनार्थी आते हैं। मेले में 50 हजार से ऊपर की भीड़ आती है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र