कबड्डी में निजामाबाद ने मारी बाजी

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय मुहमदल्ला में जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद में छात्रों ने अपना दमखम दिखाया। प्रथम स्थान, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ साइबर थाना निरीक्षक विभा सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता मंे कबड्डी में जहां निजामाबाद की टीम प्रथम रही वहीं मुहम्मदल्ला दूसरे स्थान पर रही। मुहम्मदल्ला विद्यालय की ही छात्रा उपासना गोड़ ने मेहदी में और चित्रकला में रानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देते हुए साइबर सेल प्रभारी विभा सिह और सिधारी थाना महिला प्रभारी नीतू मिश्रा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से ही आगे निकलने की मुहिम शुरु होती है। बच्चों मंे शिक्षा के साथ खेल में बढावा मिले जिससे इनमें जागृति की भावना बढे़। आज के बच्चे ही कल के देश के भविष्य हैं। सम्मानित छात्र छात्राए प्रसन्न नजर आये। इस दौरान प्रधानाचार्य संदीप यादव, कविता सिंह, प्रतिमा राय, सरोज मौर्य, .सुनील राय, रंजन श्रीवास्तव, रामजी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *