निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बंदरों का आतंक निरंतर बढ़ने से निजामाबाद कस्बे के लोग परेशान हैं। बुधवार को बाजार वासियों ने बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी प्रेमचन्द मौर्य को ज्ञापन दिया।
विजय सोनकर ने बताया कि क्षेत्र के लोग प्रशासन से बार-बार बंदरों से छुटकारा दिलाने की मांग करते रहे हैं। लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। निरंतर कस्बे में बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। बंदरों से बचने के लिए लोग हजारों रुपए खर्च करके लोहे के जाल लगवा रहे हैं। बंदर हर रोज किसी न किसी वार्ड में बच्चों, बुजुर्गों, राहगीरों महिलाओं को काट रहे हैं। प्रमोद पांडेय कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह बंदरों को पकड़वा कर इनके आतंक से छुटकारा दिलाए। जिससे कि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर अखिलेश पाठक, पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र