निस्वां को कई विषयों में मिली मान्यता से हर्ष

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आज यह बताते हुये बहुत ही खुशी हो रही है कि तरकीयाफ्ता निस्वां इण्टर कालेज पहाड़पुर को तरक्की की तरतीब में एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पिछले कई वर्षों से विद्यालय में विज्ञान, कामर्स, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल तथा समाज शास्त्र विषयों की मान्यता लेने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे थे। आज विद्यालय प्रबन्धक तारिक ख्वाजा के मेहनत व मशक्कत से विद्यालय को उक्त विषयों की मान्यता हासिल हो गई है।
विद्यालय प्रबन्धक तारिक ख्वाजा ने बताया कि अब विद्यालय की कक्षा 11, 12 की छात्राओं को विज्ञान वर्ग, कामर्स वर्ग व गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल तथा समाज शास्त्र विषयों के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने बताया कि आज के समय में केवल शिक्षा ही एक मात्र वह हथियार है जिससे समाज की बुराईयों को खतम किया जा सकता है। पिछले दो वर्षों से विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई हो रही है और काफी बच्चियों ने अंग्रेजी माध्यम में दाखिला लिया है। उन्होंने कहा की चार-पाँच वर्षों से विद्यालय के निर्माण साफ़-सफाई नये शौचालय का निर्माण आदि में काफी इज़ाफ़ा हुआ है। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य, प्रधानाचार्या व समस्त स्टाफ, छात्रायें, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *