आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वाराणसी के महमूरगंज मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में ग्लैमर्स प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित मिस्टर, मिस, मिसेज एशिया सीजन-4 के रंगारंग ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम मेें शहर की डा. निर्मला ने जिले की सफलता में एक और नगीना जोड़ते हुए मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया। वागेश्वर नगर स्थित आवास पहुंचने पर शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया। इससे अभिभूत निर्मला ने खुद की कड़ी मेहनत और लगन को सफलता का राज बताया।
डाक्टर निर्मला पत्नी वीरेंद्र प्रसाद ने 30 जून को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता। उन्होंने बताया कि शहर के रोडवेज स्थित एक होटल में छह माह पहले आडिशन हुआ था, जिसमें चयन हुआ था। इसके बाद उन्हें बनारस में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिला। इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से लोगों ने प्रतिभा किया। डा. निर्मला ने कहा कि अगर किसी मुकाम को हासिल करने के लिए व्यक्ति दृढ संकल्पित हो तो उसे मंजिल अवश्य मिलती है। बधाई देने वालों में माधवी सिंह, सुजीत सिंह, डाक्टर राजन निवास, डाक्टर पुनर राजन आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल