निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर से सटे भंवरनाथ मंदिर के पास बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत में स्टार प्रचारक की अहम भूमिका निभाने वाले आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने भंवरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष हर बार चुनाव हारने पर ईवीएम हैक और वोट चोरी का राग अलापता है। अगर ईवीएम हैक होती तो मैं आजमगढ़ से चुनाव क्यों हारता। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की देन है।
लालू प्रसाद यादव के परिवारिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य का घर छोड़ना दुखद है। परिवार से बड़ा कुछ नहीं होता, और जब घर ही साथ न हो तो राजनीति का क्या मतलब? निरहुआ ने कहा कि वह लालू प्रसाद के बहुत करीबी हैं और समय-समय पर उनका आशीर्वाद लेते रहते हैं। भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव की चुनावी हार पर उन्होंने कहा कि जैसा परिणाम खेसारी को बिहार में मिला, वैसा ही परिणाम उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि खेसारी ने राम मंदिर पर टिप्पणी कर जनता को नाराज किया, और अखिलेश यादव भी मंदिर व सनातन पर बयान देकर जनता की भावनाएं आहत करते हैं। बिहार चुनाव के दौरान महिलाओं को दस हजार रुपये दिए जाने को लेकर विपक्ष के आरोपों पर निरहुआ ने कहा कि असलियत यह है कि बिहार की जनता गुंडाराज नहीं चाहती थी। राजद नेताओं ने चुनाव से पहले ही गानों और सोशल मीडिया के जरिए गुंडागर्दी का संदेश देना शुरू कर दिया था, जिससे जनता नाराज हुई।
आजमगढ़ के विकास पर बात करते हुए निरहुआ ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही आजमगढ़ से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन शुरू होने वाली है, जिसके लिए उन्होंने रेल मंत्री से वार्ता की है। इसके साथ ही वाराणसी-गोरखपुर वाया आजमगढ़ रेल लाइन परियोजना तेज हुई है और रिंग रोड का काम भी शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हार के बाद भी आजमगढ़ के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *